डिजिटल डेस्क- अमरोहा जनपद के आदमपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। ऑपरेशन ‘त्रिनेत्र’ के तहत चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए कबाड़ी का काम करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चार बैटरियां, छह इन्वर्टर, चार स्टेबलाइज़र, करीब 10 किलो कॉपर वायर, 5 किलो स्क्रैप वायर, चोरी में इस्तेमाल की गई किया सेल्टॉस कार और औजार बरामद हुए हैं। बरामद सामान की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया और सीओ हसनपुर दीपकुमार पंत के पर्यवेक्षण में आदमपुर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पुख्ता इनपुट के आधार पर इस कार्रवाई अंजाम दिया है।
पहले करते थे रेकी, फिर करते थे चोरी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहरुख (गौतमबुद्धनगर), अय्यूब (सम्भल) और शाहरुख उर्फ शेरखान (सम्भल) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले दुकानों और मकानों की रेकी करते थे और फिर कार से पहुंचकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वारदात के बाद चोरी के माल को कबाड़ का रूप देकर बेच दिया जाता था।
कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
पूछताछ में तीनों ने रहरा, चंदनपुर और छपना गांव में की गई कई चोरी की घटनाओं को कबूल किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के अन्य तीन सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में सुभाष चंद, रामप्रकाश, अनिल दांगी, बिजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार और ललित कुमार शामिल रहे। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।