डिजिटल डेस्क- अमरोहा जनपद के गजरौला में तेज रफ्तार ने एक बार फिर दो जिंदगियों को निगल लिया। अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार अमरोहा पुलिस की विशेष अभिसूचना शाखा में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बार जैदी और उनकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरोहा स्पेशल ब्रांच (SIO) में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बार जैबी के रूप में हुई है, जो छुट्टी के बाद परिवार संग मुजफ्फरनगर (खतौली) स्थित घर लौट रहे थे। हादसे में उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें चौधरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनियंत्रित हो गई थी कार
बताया जा रहा है कि कार दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही थी, तभी गजरौला के पास अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि बच्चों का इलाज जारी है। तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक हंसते-खेलते परिवार को मातम में बदल दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
दोनों बच्चों को डॉक्टरों ने किया रेफर
घटना के बाद कार से निकालकर घायलों को सीएचसी में लाया गया। यहां पर जावेद जव्वाद जैदी, उनकी पत्नी उर्शी को मृत घोषित कर दिया गया। उनके दोनों बेटों को रेफर कर दिया गया। सीओ अंजलि कटारिया ने हादसे में मौत की पुष्टि की है।