अमरोहा में प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने अपने ही अपहरण की रची कहानी, मांगी 5 लाख की फिरौती

डिजिटल डेस्क- अमरोहा में एक प्रेमी का गजब कारनामा सामने आया है, जहां पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। प्रेमी ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपने ही घरवालों से 5लाख की मांग की। मामले की जानकारी जैसी पुलिस को लगी तो पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी। पुलिस ने प्रेमी हरिओम को हरियाणा से बरामद कर लिया। जब पुलिस ने हरिओम से पूछताछ की तो हैरान करने वाली बात पता चली। हरिओम ने बताया कि इसका एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।  युवती उससे शादी का दबाव बना रही थी। शादी ना करनी पड़े इसी के लिए वह घर से चुपचाप चला गया और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने ही घरवालों से पांच लाख रुपए की मांग की ताकि युवती से छुटकारा मिल सके। प्रेमी हरिओम की कहानी सुनकर पुलिस दंग रह गई

नया सिम खरीदा फिर मांगी फिरौती

पुलिस पूछताछ में हरिओम ने कबूल किया कि वह एक लड़की से प्रेम करता था, जो उस पर शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने घर से भागने और खुद के अपहरण की कहानी बनाने की योजना बनाई। चूंकि उसके पास पैसों की कमी थी, इसलिए उसने नया सिम खरीदकर परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर डाली। फिलहाल हरिओम को फर्जी अपहरण की योजना, झूठी सूचना देने और परिजनों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

साजिश रचने, झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल हरिओम को फर्जी अपहरण की योजना, झूठी सूचना देने और परिजनों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।