KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि पारिवारिक रिश्तों की भी नींव हिला दी है। पुलिस ने एक पिता की हत्या के मामले में मां-बेटी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की साजिश खुद मृतक की पत्नी और बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर रची थी।
पुलिस के अनुसार, मेरठ के रहने वाले सुभाष की पत्नी कविता और बेटी सोनम के अपने-अपने प्रेमी थे। सोनम एक अनुसूचित जाति के युवक विपिन से शादी करना चाहती थी, जिसका सुभाष विरोध कर रहा था। दूसरी ओर, कविता का गुलजार नामक युवक से संबंध था, जिसे लेकर भी सुभाष नाराज रहता था।
सुभाष दोनों ही रिश्तों के खिलाफ था और यही बात मां-बेटी को नागवार गुजरी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कविता और सोनम ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर सुभाष को रास्ते से हटाने की साजिश रची। साजिश के तहत सुभाष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
जांच में पुलिस को सबसे बड़ी सफलता मोबाइल डेटा एनालिसिस से मिली। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और चैटिंग के आधार पर पुलिस को हत्या की साजिश के पुख्ता सबूत मिले। इसके बाद पुलिस ने कविता, सोनम, विपिन, गुलजार और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या की योजना को विस्तार से बताया है।
जांच में यह भी पता चला है कि हत्या की योजना अचानक नहीं बनी थी, बल्कि कई दिनों तक इसकी प्लानिंग की गई थी। घर के भीतर ही साजिश रचकर एक पिता को मौत के घाट उतार देना, यह घटना सामाजिक और नैतिक दोनों ही स्तर पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
मेरठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया “यह एक अत्यंत दुखद और जघन्य अपराध है। पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला और उसकी बेटी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने ही पति और पिता की हत्या कर दी। हम सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं और मामले की गहन जांच जारी है।”
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. मुखर्जी के विचार को किया है क्रियान्वित- मुख्यमंत्री मोहन यादव