लखीमपुर खीरीः 170 फीट लंबा ताजिया बिजली लाइन पर गिरा, बिजली बंद होने से बची जान

डिजिटल डेस्क- लखीमपुर खीरी के बनवारीपुर में आयोजित ताजिया मेले में रविवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कर्बला मैदान में शाम 5:30 बजे का यह वाकया है। बलूडीहा गांव का 170 फीट लंबा ताजिया जब उठाया जा रहा था, तब संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया। ताजिया हाईटेंशन बिजली लाइन पर जा गिरा। हादसे के समय बिजली आपूर्ति बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई। ताजिया के गिरते ही मेले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात पुलिस बल ने तुरंत स्थिति को काबू में किया। भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया।

उठाने के दौरान फिसल गया था हाथों से

ताजिया के रखवाले अशफाक ने बताया कि उठाने के दौरान ताजिया हाथ से फिसल गया। इसके बाद वह अनियंत्रित होकर बिजली की तारों पर गिर गया। इस घटना ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजिया के रखवाले अशफाक ने बताया कि उठाने के दौरान ताजिया हाथ से फिसल गया।

इसके बाद वह अनियंत्रित होकर बिजली की तारों पर गिर गया। इस घटना ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल हादसे के बाद बिजली के तारों को खोला जा रहा है। जिससे ताजिया को बिजली के तारों से उतर जा सके।

स्थानीय लोगों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि इतने ऊंचे ताजिए की ऊंचाई को देखते हुए विद्युत विभाग से समन्वय कर अस्थायी रूप से हाईटेंशन लाइन की सुरक्षा की जानी चाहिए थी। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जांच कर जरूरी कार्रवाई की बात कही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।