एलन मस्क होंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति? मस्क ने चुनाव से पूर्व बनाई नई पार्टी, 15 महीने बाद होंगे राष्ट्रपति के चुनाव

डिजिटल डेस्क- पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के मध्य छिड़े विवाद ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। दोनों शक्तिशाली व्यक्तियों की ट्वीटर वॉर दुनिया की मीडिया की सुर्खियां बनी थी। अमेरिका में जहां 15 माह बाद चुनाव होने हैं, वहां एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फिर से नई परेशानी दे दी है। टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने चुनाव से ठीक पहले अपनी एक नई पार्टी बना ली है। एलन मस्क के नई पार्टी बनाने से एलन मस्क की सीधी टक्कर डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली है। ऐसे में अमेरिका के नए राष्ट्रपति एलन मस्क बन सकते हैं।

नई पार्टी का नाम रखा अमेरिका पार्टी

मस्क ने एक्स पर कहा कि ट्रंप का “बिग, ब्यूटिफुल” विधेयक अमेरिका को दिवालिया बना देगा। एलन मस्क ने राजनीतिक पार्टी की घोषणा एक्स पर की और पार्टी का नाम ‘अमेरिका पार्टी ‘ रखा है। अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने अनुयायियों से यह पूछने के एक दिन बाद कि क्या एक नई अमेरिकी राजनीतिक पार्टी बनाई जानी चाहिए, मस्क ने शनिवार को एक पोस्ट में घोषणा की कि आज, अमेरिका पार्टी आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।

ट्रंप के लिए खतरा बन सकते हैं मस्क

मस्क की नई पार्टी ट्रंप के लिए खतरा बन सकती है क्योंकि इसस उनके वोट कट सकते हैं। मस्क का अमेरिका में अपना फैनबेस है, जिसमें टेक्नोलॉजी प्रेमी, अलग विचारधारा वाला सत्ता विरोधी वोटर शामिल है। चूंकि ट्रंप समर्थक वर्ग भी वही है, ऐसे में पारंपरिक ढांचे को बदलने की सोच रखने वाला मतदाता वर्ग मस्क की पार्टी की ओर जा सकता है। अगर ‘अमेरिका पार्टी’ कभी चुनाव में उतरती है तो ये रिपब्लिकन पार्टी के ही वोट काटेगी। ये किसी भी मुख्य पार्टी के जीत या हार तय करने में अपनी भूमिका निभा सकती है।