शेख़ परवेज़ आलम- सहारनपुर में फूड प्वाइजनिंग होने से करीब 200 लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। घटना के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया और परिजनों ने आनन-फानन में बीमारों को सीएचसी, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना सहारनपुर जिले के कस्बा नानौता की है, जहां 9 वी मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। बताया जाता है कि जुलूस में सोग़वारो को शरबत और बिरयानी वितरित की जा रही थी।
शरबत पीने के बाद बिगड़ी तबियत
वितरित किए जा रहे शरबत पीने और बिरयानी खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ गई। एक के बाद एक कर लोगों के बीमार होने से कस्बे में हड़कंप मच गया और परिजन बीमारों को लेकर सीएचसी नानौता पहुंचे। फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने वालो में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल है। बीमार महिलाओं व बच्चों व अन्य लोगो का नानौता सीएचसी व निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है तो 40 से अधिक लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कुछ लोग तो आनन-फानन में निजी अस्पतालों में भर्ती किए गए। फूड पॉइजनिंग से 1 व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि अन्य गंभीर लोगों का इलाज जारी है। इस घटना से कस्बे में दहशत और गम का माहौल बना हुआ है।
फूड प्वाइजनिंग के कारण का नहीं चल सका पता
हालांकि अभी तक फूड प्वाइजनिंग के कारण का पता नहीं लग पाया है। वहीं इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व के दूध में बर्फ डालकर पीने व कुछ गलत खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई है। गर्मी के मौसम में बासी व भारी खाना खाने से भी फूड प्वाइजनिंग हो जाती है।