अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, अबतक 51 की मौत, 27 लापता, रेस्क्यू में उतरे हेलीकॉप्टर

डिजिटल डेस्क- अमेरिका के टेक्सास शहर में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। मानसून की इस बरसात से आई बाढ़ ने पूरे शहर को डूबाकर रख दिया है। बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है तो वहीं इस बाढ़ के चलते अबतक 51 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। 51 लोगों की मौत के साथ-साथ 27 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। अमेरिकी बचाव दल ने फौरी राहत के लिए रेस्क्यू में हेलीकॉप्टर को उतार दिया है। इन हेलीकॉप्टर की मदद से बाढ़ में फंसे और लापता लोगों को ढूंढा और बचाया जा रहा है।

नदी का जल स्तर 26 फीट तक बढ़ा

जानकारी के अनुसार सैन एंटोनियो से लगभग 105 किमी उत्तर-पश्चिम में है। वहां तूफान के कारण हुई बारिश की वजह से काफी पानी भर गया। नेशनल वेदर सर्विस के आस्टिन/सैन एंटोनियो कार्यालय के मौसम विज्ञानी बाब फोगार्टी के अनुसार, पानी काफी तेजी से बह रहा है। सुबह के समय ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 26 फीट तक बढ़ गया था। इस रेस्क्यू में नौ बचाव दल, 14 हेलीकाप्टर और 12 ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था।

2024 में आए हेलेन तूफान ने ली थी 250 जानें

अमेरिका में सितंबर 2024 में तूफान हेलेन ने दस्तक दी। तूफान ने फ्लोरिडा, जॉर्जिया, कैरोलिनास, टेनेसी और वर्जीनिया को प्रभावित किया। राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, इस तूफान के कारण करीब 250 लोगों की मौत हुई। इनमें ज्यादातर लोग तेज हवा से नहीं, बल्कि भीतरी इलाकों में आई भारी बाढ़ से मारे गए। यह 2005 के तूफान कैटरीना के बाद सबसे जानलेवा तूफान था। इस तूफान के चलते अकेले उत्तरी कैरोलिना में ही 108 लोगों की मौत हुई।

हम तब तक नहीं रूकेंगे, जबतक सभी को ढूंढ नहीं लेते

केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने शनिवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मरने वालों में 14 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट के प्रमुख निम किड ने कहा, ‘हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम सभी लापता लोगों को ढूंढ नहीं लेते।’