KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह दौरा प्रधानमंत्री की पांच देशों की बहुप्रतीक्षित यात्रा का चौथा चरण है। ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के आमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए राजधानी ब्रासीलिया जाएंगे।
पीएम मोदी के रियो पहुंचने पर गैलेओ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोगों ने पारंपरिक परिधानों में तिरंगा लहराते हुए उनका अभिनंदन किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “ब्रिक्स साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे हैं।”
पीएम मोदी ने भी एक्स पर अपनी यात्रा को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा “ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गया हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर उनकी राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा। इस यात्रा के दौरान बैठकों और बातचीत के सार्थक दौर की उम्मीद है।”
रियो में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भारतीय प्रवासी समुदाय ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी मुख्य आकर्षण रही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक प्रस्तुति। यह प्रस्तुति पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ भारत द्वारा किए गए एक साहसिक और निर्णायक अभियान पर आधारित थी।
भारतीय महिला कलाकारों ने इस अभियान को नृत्य, संगीत और चित्रों के माध्यम से भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर सराहा। यह प्रस्तुति भारतीय सुरक्षा बलों की बहादुरी, बलिदान और देशभक्ति की भावना को समर्पित थी।
कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रस्तुति देने वाली महिला नर्तकियों से मुलाकात की और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और देशभक्ति का यह संगम दुनिया में भारत की आत्मा को दर्शाता है।
ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) देशों के इस सम्मेलन में वैश्विक आर्थिक स्थिति, भू-राजनीतिक परिस्थितियों, जलवायु परिवर्तन, व्यापार और तकनीकी सहयोग जैसे विषयों पर बातचीत होगी। भारत की भूमिका इस मंच पर हमेशा से ही महत्वपूर्ण रही है और इस बार भी पीएम मोदी की उपस्थिति को अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- प्रेम, करुणा और धैर्य के प्रतीक दलाई लामा हुए 90 वर्ष के, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं