झारखंडः खड़ी मालगाड़ी में पीछे से आकर भिड़ी दूसरी मालगाड़ी, 18 डिब्बे पटरी से उतरे

डिजिटल डेस्क- झारखंड के साहिबगंज में एक खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। दो मालगाड़ियों के आपस में भिड़ने की वजह से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार के जनहानि होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना झारखंड के साहेबगंज जिले में पूर्वी रेलवे के अंतर्गत बरहरवा रेलवे यार्ड में हुई।

परिचालन में नहीं पड़ा किसी प्रकार का प्रभाव

पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पलट गए हैं, लेकिन ट्रेन परिचालन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। अधिकारी ने यह भी कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है।

टकराने का वीडियो वायरल

दो मालगाड़ियों का आपस में टकराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बरहड़वा रैक लोडिंग यार्ड में एक मालगाड़ी का रैक लोड होकर खड़ा था। अचानक यह रैक बिना किसी सिग्नल या चालक के नियंत्रण के अपने स्थान से लुढ़कने लगा। तेज रफ्तार में यह दूसरी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गया। हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ती और पटरी से नीचे गिरती दिख रही हैं। इस घटना से यार्ड में अफरातफरी मच गई।

रेलवे ने शुरू की जांच

रेलवे प्रशासन ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रैक के लुढ़कने का कारण तकनीकी खराबी या मानवीय चूक हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।