किसानों की मौत पर राहुल गांधी ने भाजपा को घेरा, किसानों के लोन न माफ करने के लगाये आरोप

डिजिटल डेस्क- सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में 767 किसानों के आत्महत्या और केन्द्र सरकार पर किसानों का लोन माफ न करने पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर अन्य लोगों के करोड़ों के लोन माफ करने की बात कहते हुए किसानों का लोन न माफ करने की बात कहते हुए किसानों की मौत का जिम्मेदार केन्द्र सरकार को ठहराया। सांसद राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बनने से पहले मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही, पर किसानों की जिंदगी ही आधी हो गई। राहुल गाँधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल अंबानी ने 48000 करोड़ का एसबीआई का फ्रॉड किया पर सरकार चुप रही, लेकिन किसानों के लोन की मांग को सरकार ने लगातार नजरअंदाज किया।

क्या लिखा राहुल गांधी ने?

सोशल मीडिया साइट एक्स पर सांसद राहुल गांधी ने लिखा कि सोचिए.. सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली। क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं। ये 767 उजड़े हुए घर हैं। 767 परिवार जो कभी नहीं संभल पाएंगे। और सरकार? चुप है। बेरुख़ी से देख रही है। किसान हर दिन कर्ज़ में और गहराई तक डूब रहा है – बीज महंगे हैं, खाद महंगी है, डीज़ल महंगा है.. लेकिन MSP की कोई गारंटी नहीं। जब वो कर्ज़ माफ़ी की मांग करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज़ कर दिया जाता है।

लेकिन जिनके पास करोड़ों हैं? उनके लोन मोदी सरकार आराम से माफ कर देती है। आज की ही खबर देख लीजिए – अनिल अंबानी का ₹48,000 करोड़ का SBI “फ्रॉड”। मोदी जी ने कहा था, किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे – आज हाल ये है कि अन्नदाता की ज़िंदगी ही आधी हो रही है। ये सिस्टम किसानों को मार रहा है – चुपचाप, लेकिन लगातार और मोदी जी अपने ही PR का तमाशा देख रहे हैं।