भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच: स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, शुभमन गिल की अगुवाई में टीम में तीन बदलाव

KNEWS DESK-  भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। स्टोक्स ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है और वही टीम उतारी है जिसने पिछले मुकाबले में हिस्सा लिया था। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी टॉस जीतने की स्थिति में पहले गेंदबाज़ी करने की बात कही थी, लेकिन उन्हें पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी।

शुभमन गिल ने मैच से पहले बताया कि टीम में तीन अहम बदलाव किए गए हैं-

  • शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश रेड्डी को शामिल किया गया है।

  • जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह आकाश दीप को मौका मिला है।

  • वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह दी गई है।

टीम में करुण नायर को मध्यक्रम में मौका दिया गया है, जो टीम को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारत:

  • शुभमन गिल (कप्तान)

  • यशस्वी जायसवाल

  • केएल राहुल

  • करुण नायर

  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

  • नीतीश रेड्डी

  • रवींद्र जडेजा

  • वॉशिंगटन सुंदर

  • आकाश दीप

  • मोहम्मद सिराज

  • प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड:

  • जैक क्राउली

  • बेन डकेट

  • ओली पोप

  • जो रूट

  • हैरी ब्रूक

  • बेन स्टोक्स (कप्तान)

  • जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)

  • क्रिस वोक्स

  • ब्राइडन कार्स

  • जोश टंग

  • शोएब बशीर

ये भी पढ़ें-   एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान, इस दिन होगी एशिया कप में टक्कर !