एक्टर ही निकला ठग, भोजपुरी एक्टर ठगी के आरोप में गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड से करता था

डिजिटल डेस्क- बिहार के यूट्यूबर और भोजपुरी अभिनेता दिलीप कुमार साहू पर ठगी का बड़ा आरोप लगा है। पुलिस ने दिलीप कुमार साहू को तीन लाख की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दिलीप ने कम से कम कमीशन के साथ क्रेडिट कार्ड स्वाइप के बदले कैश करने के बहाने एक मुंबईकर के साथ ठगी की है। साथ ही कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। दिलीप कुमार साहू को उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हिरासत में लिया गया। फिर 28 जून को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया। उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के नाम पर करता था ठगी

पुलिस के अनुसार साहू ने एक मुंबई निवासी को क्रेडिट कार्ड स्वाइप के बदले कम कमीशन पर नकदी देने का लालच देकर ठगा। पीड़ित जो बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट का ड्राइवर है। पीड़ित ने मई 2025 में एक पोस्टर देखा था, जिसमें “क्रेडिट कार्ड से नकद लें” का विज्ञापन था। इस पोस्टर पर लिखे नंबर पर संपर्क करने पर साहू ने खुद को दिलीप कुमार साहू के रूप में पेश किया और 2.5% कमीशन पर नकदी देने का वादा किया।पीड़ित को भरोसा दिलाया गया कि राशि उनके बचत खाते में जमा हो जाएगी, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।

राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर की शिकायत

पीड़ित ने पहले राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। इसके बाद दहिसर साइबर पुलिस भी एक्टिव हो गई। जांच में पता चला कि आरोपी ने कांदिवली, गोरेगांव और मुंबई के कई इलाकों में इसी तरह से ठगी की है। यहां तक कि उसके खिलाफ यूपी के कौशांबी में भी शिकायतें थीं। जोन 12 के अधिकारियों की निगरानी में पुलिस टीम ने एपीआई अंकुश डांडगे और कांस्टेबल श्रीकांत देशपांडे को केस सौंपा। दोनों अफसरों ने आरोपी को कौशांबी से खोज निकाला और 28 जून को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया। कोर्ट ने आरोपी को 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि दिलीप ने कई और लोगों को भी इसी तरह ठगा है और मामले की जांच अभी जारी है।