बॉडी शेमिंग पर बेबिका धुर्वे ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा– ‘फ्रैक्चर से जूझ रही हूं’

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम और टीवी एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके किसी शो या फोटोशूट से नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो और उस पर आए बॉडी शेमिंग के कमेंट्स हैं। बेबिका को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने ग्रीन मिनी ड्रेस और शिमरी ब्लेजर में शिरकत की। लेकिन इस आउटफिट और लुक को लेकर उन्हें ट्रोलर्स ने जमकर निशाने पर लिया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

“मैं हेल्पलेस हूं, लेकिन फिर भी बाहर निकल रही हूं”

बेबिका ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रोलिंग वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, “मेरे पैर में फ्रैक्चर है। मैं बेड से उठने में भी हेल्पलेस हूं, लेकिन फिर भी मैं किसी तरह खुद को बाहर निकाल रही हूं, इवेंट्स और कंटेंट के लिए। किसी को भी वेट गेन करना पसंद नहीं होता, लेकिन कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं जहां वो कुछ नहीं कर सकते। कृपया थोड़ा दयालु बनें और कम जजमेंटल।”

ट्रोलर्स ने किया था तुलना और बॉडी शेमिंग

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बेबिका की एक पुरानी स्लिम तस्वीर को उनके लेटेस्ट लुक के वीडियो के साथ शेयर किया और लिखा, “बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट का पुराना लुक फिर से सामने आया है। अब उनका वजन काफी बढ़ गया है।” इसके बाद कई लोगों ने एक्ट्रेस के शरीर को लेकर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए, जिसके बाद बेबिका ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई।

वर्कफ्रंट पर एक्टिव हैं बेबिका

बेबिका धुर्वे को ‘ढाई किलो प्रेम’, ‘भाग्य लक्ष्मी’, ‘पवित्र भाग्य’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कुंडली भाग्य’ जैसे पॉपुलर सीरियल्स में देखा जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अपनी दमदार मौजूदगी से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में वह ‘रियलिटी रानिस ऑफ द जंगल’ में भी नजर आई थीं।