क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने शुरू किया रेस्टोरेंट बिज़नेस, हैदराबाद में खोला ‘जोहारफा’, खाने के शौकीनों के लिए खास तोहफा

KNEWS DESK-  भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अब क्रिकेट के मैदान से बाहर भी अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। गेंद से बल्लेबाज़ों को चौंकाने वाले सिराज अब खाने के शौकीनों को खुश करने की तैयारी में हैं। उन्होंने हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम है ‘जोहारफा’ (Joharfa)।

https://www.instagram.com/reel/DLVQUBqgGdE/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

मोहम्मद सिराज ने रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग से पहले एक प्री-लॉन्च डिनर का आयोजन किया जिसमें उनके करीबी दोस्त और कुछ चुनिंदा लोग शामिल हुए। इस मौके पर सिराज ने कहा, “‘जोहारफा’ मेरे दिल के बेहद करीब है। हैदराबाद ने मुझे मेरी पहचान दी है, और यह रेस्टोरेंट मेरी तरफ से इस शहर के लिए एक छोटा-सा तोहफा है। मैं चाहता हूं कि लोग यहां आएं, साथ बैठें, स्वादिष्ट खाना खाएं और घर जैसा सुकून महसूस करें।”

‘जोहारफा’ हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्स रोड नंबर 3 पर स्थित है और यह रेस्टोरेंट सिराज की सोच और स्वाद दोनों को दर्शाता है। यहां आपको ईरानी, अरबी, पारसी, मुगलई और चाइनीज़ खाने का अनोखा मेल मिलेगा।

रेस्टोरेंट को खासतौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहक को शाही और घरेलू दोनों तरह का अनुभव हो। ‘जोहारफा’ का फोकस न सिर्फ खाना खिलाने पर है, बल्कि एक कम्युनिटी स्पेस बनाने पर भी है जहां लोग साथ बैठकर यादगार पल बिता सकें।

फिलहाल मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में भारत की टेस्ट टीम के साथ हैं। 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है और सिराज का प्रदर्शन भी पहले मैच में कुछ खास नहीं रहा। पहली पारी में उन्हें दो विकेट मिले, लेकिन दूसरी पारी में वह विकेट लेने में असफल रहे। अब सभी की नजरें 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट पर टिकी हैं, जहां सिराज से एक धमाकेदार वापसी की उम्मीद की जा रही है। मोहम्मद सिराज का यह कदम उन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है जो क्रिकेट के बाहर भी अपने जुनून को पहचानते हैं और उसमें कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। क्रिकेट के साथ-साथ अब वह रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में भी अपनी नई पहचान बनाने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  इंग्लैंड में चमक रहा है भारत का युवा सितारा वैभव सूर्यवंशी, 10,000 रुपये की गेंद से की थी स्पेशल प्रैक्टिस