तेलंगाना: सिगाची फार्मा प्लांट विस्फोट में 36 लोगों की मौत, सीएम रेवंत रेड्डी ने जताई कड़ी नाराजगी, कंपनी पर दबाव

KNEWS DESK-  तेलंगाना के पशम्यलारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे राज्य को हिला दिया है। इस दर्दनाक हादसे में 36 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घटना के बाद जहां प्रशासन अलर्ट मोड में है, वहीं कंपनी का शीर्ष प्रबंधन अब तक सामने नहीं आया है, जिस पर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कड़ी नाराजगी जताई है।

मंगलवार को सीएम रेवंत रेड्डी ने उद्योग मंत्री श्रीधर बाबू, दामोदर राजा नरसिम्हा, जी. विवेक और पी. ऋषिनिवास रेड्डी के साथ फैक्टरी स्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने जब कंपनी प्रबंधन की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया, तो अधिकारियों ने बताया कि सिगाची के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष केवल एक बार सोमवार को आए थे।

इस पर नाराज सीएम रेड्डी ने कहा, “यह कोई मामूली घटना नहीं है। 36 लोगों की जान गई है। कंपनी प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि वे सामने आएं, पीड़ितों के परिवारों से मिलें और जवाब दें। आप सिर्फ उपस्थित हुए बिना जिम्मेदारी से नहीं बच सकते।”

मुख्यमंत्री ने कंपनी से पीड़ितों के लिए मुआवजा योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया है। साथ ही, उन्होंने संबंधित विभागों को घटना की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें पूर्व में हुई घटनाओं, सुरक्षा प्रोटोकॉल और सुधार की दिशा में किए गए कार्यों का विवरण भी शामिल होगा।

उद्योग मंत्री श्रीधर बाबू ने सख्त लहजे में कहा, “अगर कंपनी का प्रबंधन इतना व्यस्त है कि वह 24 घंटे बाद भी मौके पर नहीं आ सकता, तो उसे फैक्टरी चलाने का कोई अधिकार नहीं है।” उन्होंने कहा कि यह सरकार इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रही है और कंपनी को मानवीय आधार पर कार्य करना ही होगा।

सिगाची इंडस्ट्रीज की ओर से मौजूद एक अधिकारी ने कहा है कि घायलों के सभी चिकित्सा खर्च कंपनी द्वारा वहन किए जाएंगे। हालांकि, शीर्ष प्रबंधन की अनुपस्थिति को लेकर अब भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मंत्री श्रीधर बाबू ने बताया कि कारखाना निदेशालय पहले भी कंपनी को सुरक्षा से जुड़े कुछ मुद्दों पर संकेत और सलाह दे चुका था। अब यह जांच का विषय है कि क्या उन चेतावनियों को नजरअंदाज किया गया था।

ये भी पढ़ें-   अजब-गजबः जांच अधिकारी ने मांगी 6 समोसे की रिश्वत, समोसे खाकर मामले में लगा दी FR