शेफाली जरीवाला के निधन से पहले क्या-क्या हुआ? दोस्त पूजा घई ने किया खुलासा

KNEWS DESK –  ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। महज 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुए उनके निधन ने फैंस और करीबी दोस्तों को झकझोर दिया है। इस बीच उनकी खास दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने शेफाली की आखिरी रात और उनके निधन से जुड़ी कई अहम बातें साझा की हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि शेफाली की तबीयत कैसे बिगड़ी और आखिर के लम्हों में क्या हुआ।

एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट पर क्या बोलीं पूजा?

जब पूजा घई से पूछा गया कि क्या शेफाली जरीवाला एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं, तो उन्होंने कहा, “मैं किसी की पर्सनल लाइफ पर टिप्पणी नहीं करना चाहती, लेकिन यह एक सामान्य बात है। आजकल हर कोई एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेता है। मैं खुद अब एक्टिंग में नहीं हूं, इसलिए मुझे इसकी जरूरत नहीं, लेकिन इस ट्रीटमेंट को लेकर कुछ भी असामान्य नहीं है।”

पूजा ने बताया कि शेफाली के घर में निधन से ठीक एक दिन पहले सत्यनारायण की पूजा हुई थी। उन्होंने कहा, “मैं दुबई में रहती हूं, लेकिन उस वक्त मुंबई में थी। जब हम शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए घर लाने पहुंचे, तो पूरा घर पूजा के लिए सजा हुआ था। फैमिली और पराग (शेफाली के पति) ने बताया कि एक दिन पहले ही धार्मिक पूजा हुई थी, और किसी को इस अनहोनी की आशंका तक नहीं थी।”

अंतिम रात का दर्दनाक विवरण

पूजा ने शेफाली की अंतिम रात को याद करते हुए बताया, “शेफाली ने रोज की तरह डिनर किया और पराग से पालतू डॉग को वॉक पर ले जाने के लिए कहा। जब पराग नीचे डॉग को टहला रहे थे, तभी हाउस हेल्पर का कॉल आया कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं लग रही। पराग ने तुरंत हेल्पर से नीचे आकर डॉग को संभालने को कहा और खुद ऊपर भागे।” उन्होंने आगे कहा, “जब पराग ऊपर पहुंचे तो देखा कि शेफाली की नब्ज चल रही थी लेकिन उनकी आंखें बंद थीं। उन्होंने तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया लेकिन रास्ते में ही शेफाली ने दम तोड़ दिया।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी आया बयान

पूजा घई ने उन अफवाहों को भी खारिज किया जिनमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी की बात कही जा रही थी। उन्होंने स्पष्ट किया, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई संदिग्ध बात नहीं है। अगर ऐसा कुछ होता तो पराग त्यागी को पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ता। वह पहले से ही इस दुख से टूटे हुए हैं।” गौरतलब है कि शेफाली का दो बार पोस्टमार्टम किया गया था, जिसकी प्रक्रिया को रिकॉर्ड भी किया गया, जिससे किसी भी तरह की शंका को पूरी तरह खत्म किया जा सके।