KNEWS DESK – सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है। शो में कौन-कौन सेलेब्रिटीज नजर आएंगे, इस पर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर को रियलिटी शो द ट्रेटर्स में पहली बार ऑन-स्क्रीन देखा गया, जिसके बाद फैंस को उम्मीदें थीं कि वह जल्द ही किसी और रियलिटी शो—खासकर बिग बॉस—का हिस्सा बनेंगी। लेकिन अंशुला ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इन उम्मीदों पर विराम लगा दिया है।
“मैं बिग बॉस के लिए तैयार नहीं हूं” — अंशुला कपूर
जूम को दिए एक इंटरव्यू में अंशुला कपूर ने साफ शब्दों में कहा कि वह बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा बनने के लिए मेंटली तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, “बिग बॉस एक बिल्कुल ही अलग तरह का शो है और इसका ड्यूरेशन भी काफी लंबा होता है। फिलहाल मैं उस तरह के माहौल के लिए तैयार नहीं हूं।”
‘द ट्रेटर्स’ से तुलना पर क्या बोलीं अंशुला?
जब उनसे पूछा गया कि करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में हिस्सा लेने के बाद क्या वह बिग बॉस या किसी अन्य रियलिटी शो में नजर आएंगी, तो उन्होंने साफ किया कि द ट्रेटर्स और बिग बॉस का कोई मुकाबला नहीं है। अंशुला ने कहा, “द ट्रेटर्स एक साइकोलॉजिकल गेम शो है, जो सिर्फ दो हफ्ते में खत्म हो जाता है। उसकी शूटिंग का तरीका और माहौल बिल्कुल अलग होता है। वहीं बिग बॉस एक लंबी मानसिक यात्रा है, जिसके लिए बहुत तैयार रहने की जरूरत होती है।”
अंशुला ने यह भी कबूल किया कि वह बिग बॉस देखती तक नहीं हैं, इसलिए उन्हें इस शो की असल झलक भी नहीं पता। उन्होंने कहा, “मैं बिग बॉस नहीं देखती हूं, तो मुझे वाकई नहीं पता कि शो असल में कैसा दिखता है। मुझे नहीं लगता कि मैं उस माहौल में खुद को सहज महसूस कर पाऊंगी। मुझे यह भी नहीं लगता कि यह मेरा ज़ोन है।”