KNEWS DESK – ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री गहरे सदमे में है। 90 के दशक के पॉप आइकन मानी जाने वाली शेफाली का इस तरह यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह जाना हर किसी के लिए एक गहरा झटका है। बिग बॉस 13 में हिस्सा ले चुकीं शेफाली के को-कंटेस्टेंट्स, फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच उनके पूर्व पति और सिंगर हरमीत सिंह (मीत ब्रदर्स) का रिएक्शन भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने शेफाली को याद करते हुए अपनी भावनाएं साझा की हैं।
फ्लाइट में हुई थी आखिरी बातचीत
हरमीत सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि शेफाली से उनकी आखिरी मुलाकात एक फ्लाइट में हुई थी। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि दो या तीन साल पहले एक शो के सिलसिले में मैं बांग्लादेश गया था। वापसी में शेफाली और सनी लियोनी के साथ हम एक प्राइवेट प्लेन में इंडिया लौटे थे। फ्लाइट में मेरी और शेफाली की लंबी बातचीत हुई थी। उस समय हमने पुराने दिनों को याद किया और एक अच्छे दोस्त की तरह ढेरों बातें कीं।”
हरमीत ने कहा कि तलाक के बावजूद जब भी वे किसी पार्टी या इवेंट में मिलते थे, शेफाली उन्हें हमेशा गर्मजोशी से गले लगाकर मिलती थीं। उन्होंने आगे कहा, “शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं, ये सोचकर ही दिल बैठ जाता है। हमने कुछ खूबसूरत साल साथ बिताए, जिसे मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगा।”
अंतिम संस्कार में नहीं हो सके शामिल
हरमीत इस दुखद घड़ी में शेफाली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके, जिस बात का उन्हें गहरा अफसोस है। उन्होंने कहा, “मैं अंतिम विदाई में शामिल नहीं हो पाया, यह मेरे लिए बेहद दुखद है। शेफाली का इस तरह अचानक जाना बहुत बड़ा नुकसान है। उनके परिवार, पति पराग त्यागी और बहन शिवानी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
शेफाली के निधन के बाद हरमीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “शेफाली के असामयिक निधन की खबर सुनकर मैं पूरी तरह टूट गया हूं। अब भी यकीन नहीं हो रहा कि वो हमारे बीच नहीं रहीं।”
2005 में शादी, 2009 में तलाक
शेफाली जरीवाला और हरमीत सिंह की शादी साल 2005 में हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2009 में दोनों का तलाक हो गया। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ता बना रहा। जहां इंडस्ट्री में तलाक के बाद कटुता आम हो जाती है, वहीं हरमीत और शेफाली की बॉन्डिंग ने मिसाल पेश की।