डिजिटल डेस्क- रायबरेली जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब उन्हें पुलिस का खौफ नहीं है, सोते समय अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पति की मौके पर मौत हो गई, वही पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है और एम्स में जिंदगी व मौत की जंग लड़ रही है। दरअसल रायबरेली जिले के खीरो थाना क्षेत्र के महारानीखेड़ा गांव के रहने वाले सुखदेव लोधी अपनी पत्नी सरोजनी के साथ सो रहा था, तभी रात लगभग 2 बजे अज्ञात बदमाश घर मे घुसे और चाकुओं से पति पर हमला बोल दिया और पति-पत्नी को गोली मार कर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी।
घटना के वक्त बच्चे नीचे कमरे में सो रहे थे
परिजनों के मुताबिक मृतक सुखदेव गल्ला व्यापारी थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मृतक सुखदेव के चार बच्चे हैं जो नीचे वाले कमरे में सो रहे थे। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ अतुल पांडेय ने बताया कि सरोजनी नाम की महिला को गम्भीर हालत में यहां लाया गया था उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए एम्स भेजा गया है।

घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए
मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है, वहीं घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए एएसपी संजीव कुमार सिन्हा समेत भारी संख्या में पुलिस बल साथ ही फॉरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का जायजा लिया। हत्या की वारदात को किस वजह से अंजाम दिया गया? घटना के पीछे की क्या वजह रही है? इन सब पर पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं। फिलहाल इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।