हिमाचल में बरपा कुदरत का कहर, धर्मपुर में फटा बादल, कई लोग लापता, रेस्क्यू जारी

डिजिटल डेस्क- हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बीते दिनों से भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगह जलभराव होने से हिमाचल घुमने आए लोग फंस गए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर से बड़ी खबर सामने आई है। धर्मपुर में मंगलवार सुबह बादल के फट जाने से कई लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। बादल फटने से पर्यटकों समेत स्थानीय लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। साथ ही फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया है।

18 लापता, 39 लोग सुरक्षित बचाए गए

जानकारी के मुताबिक मंडी जिले के गोहर, करसोग व धर्मपुर क्षेत्र बादल फटने से एक व्यक्ति की माैत हुई है। अभी तक 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि रेस्क्यू करते हुए 39 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव चलाया जा रहा है। बादल फटने के बाद करसोग में एक व्यक्ति की माैत हुई है। जबकि चार लापता लोगों की तलाश का कार्य चल रहा है।  गोहर उपमंडल के स्यांज में नाै लोग लापता हैं।

भारी बारिश के चलते स्कूल बंद

बीती रात से लगातार जारी भारी बारिश एवं भूस्खलन तथा अधिकांश सड़क मार्ग बाधित होने इत्यादि के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत मंडी जिला प्रशासन ने 1 जुलाई को मंडी जिला के अंतर्गत सभी स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है।

मानसून के प्रथम 10 दिनों में ही 44 लोगों की मौत

हिमाचल में भारी बारिश से तबाही मचाई है। मानसून के प्रथम 10 दिनों में ही मौत का आंकड़ा44 पहुंच गया है। भारी बारिश के चलते 250 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, जबकि 600 से ज्यादा ट्रांसफार्मर और 100 से ज्यादा जलापूर्ति की योजनाएं प्रभावित हो चुकी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मानसून के शुरूआत से 30 जून तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है।