सीजफायर पर पानी फेरते हुए इजरायल ने गाजा पर बरसाईं मिसाइलें, 67 की मौत

डिजिटल डेस्क- इजरायल और गाजा के बीच चल रहे सीजफायर की कोशिशों पर पानी फेरते हुए इजरायल ने गाजा पर मिसाइल अटैक करते हुए भारी तबाही मचाई है। जानकारी के मुताबिक इजरायल ने सोमवार को गाजा पर हमला करते हुए 67 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। रिपोर्ट से मुताबिक  इजरायली सेना ने गाजा सिटी के पूर्वी उपनगर में टैंक भेज दिए हैं और वहां पर गोलाबारी की है। इस गोलाबारी में शिविरों में रह रहे कई शरणार्थी भी निशाना बने हैं। इस बीच विमानों से चार स्कूल भवनों पर भी बमबारी की गई है जिनमें बेघर लोग शरण लिए हुए हैं।

हमले के बाद व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गाजा और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। लेविट ने कहा कि ट्रंप गाजा में युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। यह अभी के लिए डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता है। आगे वह कहती हैं कि इजरायल और गाजा के युद्ध प्रभावित इलाकों से आ रही तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं। राष्ट्रपति अब इस संघर्ष को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं। लेविट ने जानकारी देते हुए बताया है कि व्हाइट हाउस लगातार इजरायली नेताओं के साथ संपर्क में है। उम्मीद की जा रही है कि इजरायल और गाजा के बीच भी जल्द युद्धविराम लग सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही अपने एक बयान में कहा था कि दोनों देशों के बीच अगले सप्ताह तक युद्धविराम लग सकता है।

हमले के बाद दिखाई दिए शवों के ढेर

जानकारी के अनुसार हमला एक इजरायली युद्धक विमान से दागी गई मिसाइल के द्वारा किया गया। फुटेज में हमले के बाद की स्थिति को कैद किया गया, जिसमें शव जमीन पर बिखरे हुए थे।अल-बका कैफेटेरिया पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और दूरदराज के श्रमिकों के लिए एक प्रसिद्ध स्थान बन गया था, जो गाजा के भूमध्यसागरीय तट पर इंटरनेट एक्सेस, बैठने और कार्य करने की जगह प्रदान करता था। इस घटना के सामने आने के बाद गाजा में हड़कंप मच गया है।