दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह, भारत के असिस्टेंट कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा

KNEWS DESK-  भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावनाएं तेज़ हो गई हैं। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज बुमराह 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं।

हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बुमराह के अंतिम रूप से प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का फैसला पिच की स्थिति, मौसम और वर्कलोड मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी को ध्यान में रखते हुए आखिरी वक्त में लिया जाएगा।

रयान टेन डोशेट ने बताया कि बुमराह के लिए पहले से तय किया गया है कि वह इस पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज में तीन मैच ही खेलेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट प्रत्येक टेस्ट से पहले उनके फिटनेस स्तर और गेंदबाज़ी लोड का विश्लेषण करेगा।

उन्होंने कहा, “बुमराह खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम आगामी चार टेस्ट मैचों में उन्हें कैसे मैनेज करते हैं।”

बुमराह ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में पांच विकेट झटके थे। हालांकि दूसरी पारी में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। इसके बावजूद उनका फॉर्म और फिटनेस टीम के लिए सकारात्मक संकेत है।

अगर बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलते हैं और पांच विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वसीम अकरम ने SENA देशों में 11 बार पांच विकेट लिए थे, जबकि बुमराह अब तक 10 बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी धरती पर खेलते हुए बुमराह की गेंदबाज़ी हमेशा प्रभावशाली रही है। उनकी रिवर्स स्विंग और सटीक यॉर्कर, खासतौर से इंग्लैंड की परिस्थितियों में, विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती साबित होती रही हैं।

ये भी पढ़ें-  सीजफायर पर पानी फेरते हुए इजरायल ने गाजा पर बरसाईं मिसाइलें, 67 की मौत