पैपराजी कल्चर पर फूटा सोनाक्षी सिन्हा का गुस्सा, बोलीं– ‘अब सच में आत्मचिंतन का वक्त है’

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से पूरे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में शोक की लहर है। एक तरफ फैंस और सेलेब्स उनके निधन से सदमे में हैं, वहीं दूसरी तरफ अंतिम संस्कार के दौरान मीडिया की असंवेदनशील कवरेज को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है। कई सितारों ने पैपराजी कल्चर पर सवाल उठाए हैं, जिसमें अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम जुड़ गया है।

“अब सच में आत्मचिंतन का वक्त आ गया है” – सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पैपराजी कल्चर पर सवाल उठाए। उन्होंने एक कोटेड मैसेज को शेयर करते हुए लिखा,“अब सच में आत्मचिंतन का वक्त आ गया है।” इस स्टेटमेंट के जरिए सोनाक्षी ने मौजूदा समय के मीडिया रवैये और लगातार बढ़ते पैपराजी दखल पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

Sonakshi Sinha

एक इंटरव्यू में जब सोनाक्षी से मौजूदा मीडिया रवैये के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। सोनाक्षी बोलीं, “देखो सोशल मीडिया क्या बन गया है? देखो पैपराजी कल्चर क्या हो गया है? आप बिना फोटो दिए किसी के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सकते। मुझे ये बहुत अजीब लगता है।” उन्होंने आगे कहा कि ये ट्रेंड मानसिक रूप से काफी परेशान करने वाला है और समय आ गया है कि सभी को इस पर खुलकर बात करनी चाहिए।

सुयश राय ने भी दी तीखी प्रतिक्रिया

सोनाक्षी सिन्हा से पहले एक्टर सुयश राय ने भी शेफाली जरीवाला के निधन पर मीडिया की कवरेज को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए कहा था, “जब मैं जाऊं, तो प्लीज़ कैमरा घर पर ही छोड़ देना। जो आए, प्यार से आए… पर कैमरा न लाएं।” सुयश ने ये भी याद दिलाया कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शहनाज गिल और उनकी मां के साथ मीडिया ने जो असंवेदनशील बर्ताव किया था, उससे आज तक कोई नहीं उबर पाया।

शेफाली के अंतिम संस्कार पर भी हुआ वही

27 जून की रात शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ और अगले दिन उनका अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान कैमरों की चमक, तेज सवाल और निजी पलों में मीडिया का घुसपैठ देख शेफाली के पति और परिवार काफी असहज हो गए। फ्यूनरल जैसी भावनात्मक स्थिति में भी लगातार कैमरे और माइक लेकर पीछे-पीछे भागते रिपोर्टर, सेलिब्रिटीज और फैंस दोनों को खटक गए।