बिजली विभाग की लापरवाही ने ली युवक की जान, हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर युवक पर गिरा, हुई मौत

डिजिटल डेस्क-  जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में नदीगांव रोड पर बिजली विभाग की लापरवाही ने एक किसान की जान ले ली। दरअसल हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क किनारे खड़े युवक पर गिरने से यह हादसा हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिकायत के बाद भी नहीं लिया गया संज्ञान

बता दे कि पूरा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के नदीगांव रोड का है, जहां पर बाबू पैलेस के पास हाईटेंशन लाइन में लगातार फाल्ट हो रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत बिजली विभाग के मुख्यालय कंट्रोल रूम समेत स्थानीय बिजली अधिकारियों से की गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं सड़क किनारे खड़े अमरगढ़ निवासी 35 बर्षीय किसान अनूप गुर्जर पुत्र रामलला के ऊपर फाल्ट के बाद हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि किसान अनूप गुर्जर करीब एक वर्ष से बाबू पैलेस के पास रह रहा था और आज बिजली विभाग की लापरवाही ने उसकी जान ले ली। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने किस को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वही इस घटना से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है।

बच्चों की पढ़ाई के लिए एक साल पहले ही आया था जालौन

अनूप गुर्जर एक साल पहले ही अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अम्बरगढ़, जालौन से कोंच आया था। बाबू पैलेस के पास किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी अचानक हुई मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना पर कोंच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से विद्युत लाइनें जर्जर स्थिति में लटकी हुई हैं। लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।