डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक 20 वर्षीय युवक करण कश्यप और उसकी 36 वर्षीय शादीशुदा प्रेमिका रीना ने अलग-अलग जगहों पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज घटना थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के एक गांव की है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला रीना ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इस घटना की सूचना युवक करण कश्यप को मिली, तो उसने भी मौके से कुछ ही दूरी पर स्थित बकरा फार्म में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
कुछ दिनों पहले लोगों ने देखा था आपत्तिजनक स्थिति में
बताया जा रहा है कि करण उसी बकरा फार्म में काम करता था, जो मृतका के घर के बिल्कुल पास ही स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले दोनों को गांव के एक खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था। इसके बाद से ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं और दोनों मानसिक तनाव में चल रहे थे। माना जा रहा है कि समाज के डर और पारिवारिक दबाव के चलते दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों की आत्महत्या के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं।
15 साल पहले हुआ था विवाह
महिला का विवाह 15 वर्ष पहले हुआ था और उसका दस वर्षीय पुत्र है। चार दिन पूर्व जंगल में करन बकरी चराने गया था। वहां पर महिला भी आई थी। ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसकी जानकारी महिला के पति को हुई, तो उसने पत्नी को समझाने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े होने लगे। रविवार की शाम छह बजे महिला ने कमरे में फांसी लगा ली।
दोनों के शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस
पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में एक युवक और महिला की आत्महत्या का मामला सामने आया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।