KNEWS DESK – बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी। हालांकि, पिछले कुछ समय से फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद सामने आ रहे थे, खासतौर पर परेश रावल के फिल्म से हटने की खबरों ने फैंस को निराश कर दिया था।
लेकिन अब एक राहतभरी खबर सामने आई है। परेश रावल ने खुद संकेत दिया है कि वह ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया के किरदार में वापसी करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि फिल्म से जुड़े विवाद अब खत्म हो चुके हैं।
क्या बोले परेश रावल?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बातचीत करते हुए परेश रावल ने साफ किया कि विवाद जैसी कोई चीज थी ही नहीं। उन्होंने कहा, “असल में कोई विवाद नहीं था। जब कोई प्रोजेक्ट ऑडियंस को इतना पसंद आ जाता है, तो उसे बड़े ही सावधानी से संभालना पड़ता है। ऑडियंस का प्यार एक ज़िम्मेदारी के साथ आता है, और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी करेंगे, तो परेश रावल ने हंसते हुए जवाब दिया, “हां, ये तो होना ही था। कुछ चीजों को बेहतर करना जरूरी था। अब सब कुछ ठीक है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रियदर्शन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे लोग इस फिल्म से जुड़े हैं और ये सभी लंबे समय से एक-दूसरे के क्रिएटिव दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को मिलकर ऑडियंस के लिए बेस्ट देना चाहिए।
क्या था पूरा विवाद?
कुछ महीने पहले खबर आई थी कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है। उन्होंने खुद यह स्वीकार किया था और बताया था कि उन्होंने फिल्म के मेकर्स को 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट 15% ब्याज के साथ लौटाया है। इसके बाद यह अफवाह तेजी से फैल गई कि शायद बाबू भैया अब ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा नहीं होंगे।इस खबर से जहां फैंस दुखी हुए थे, वहीं अक्षय कुमार ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया था और मेकर्स को नोटिस भेजकर मुआवजे की मांग की थी।