शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज हो सकती है जारी, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी मुंबई पुलिस

KNEWS DESK –  टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन ने उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है। महज 42 साल की उम्र में उनका इस तरह दुनिया से चले जाना हर किसी को हैरान कर गया। 27 जून की देर रात उनका निधन उनके मुंबई स्थित आवास पर हुआ, जबकि अंतिम संस्कार अगले दिन 28 जून को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया।

मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी मुंबई पुलिस

इस दुखद घटना की मुंबई पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। अब तक पुलिस ने शेफाली से जुड़े 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें उनके फैमिली मेंबर्स, नजदीकी दोस्त, हाउस स्टाफ और यहां तक कि उस मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट का बयान भी लिया गया है, जहां से वह अक्सर दवाइयां लिया करती थीं।

इसके साथ ही पुलिस ने एक्ट्रेस के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के 7 सैंपल भी इकट्ठा कर लिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि मौत से पहले उनके घर पर कौन-कौन आया था।

दो बार हुआ पोस्टमार्टम, वीडियो भी रिकॉर्ड

रिपोर्ट के अनुसार, शेफाली का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में किया गया है। खास बात यह है कि पोस्टमार्टम दो बार किया गया और इसकी पूरी प्रक्रिया को वीडियो रिकॉर्ड भी किया गया है।

डॉक्टरों की एक 5 सदस्यीय टीम इस रिपोर्ट को तैयार कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि इसकी प्राइमरी रिपोर्ट आज (30 जून) जारी की जा सकती है। पूरे देश की निगाहें इस रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इससे इस मौत के रहस्य पर से पर्दा उठ सकता है।

अब तक की प्राथमिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि शेफाली की मौत लो ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और गैस्ट्रिक कॉम्प्लिकेशन की वजह से हो सकती है। हालांकि, डॉक्टरों और पुलिस दोनों ही इसे तब तक “अटकलें” ही मान रहे हैं, जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती।