KNEWS DESK – पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। भले ही यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं की गई हो, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने महज दो दिनों के भीतर 11.3 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करके सबको चौंका दिया है। वहीं, भारत में इस फिल्म और इसके कास्ट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।
पाकिस्तान में सुपरहिट, इंडिया में विवादों में घिरी
‘सरदार जी 3’ में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं। इसी वजह से भारत में कुछ वर्गों द्वारा फिल्म और दिलजीत दोनों की आलोचना की जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि पाकिस्तान की एक्ट्रेस को फिल्म में क्यों लिया गया?

दूसरी ओर, पाकिस्तान में फिल्म ने धमाल मचा दिया है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4.32 करोड़ की कमाई की, जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन 6.71 करोड़ तक पहुंच गया। कुल मिलाकर दो दिनों में फिल्म ने 11.3 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस कर लिया। दिलजीत ने खुद इस सक्सेस को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया। उन्होंने फिल्म के कुछ क्लिप्स और ऑडियंस रिएक्शन वीडियो पोस्ट किए और लिखा, “देश की सबसे बड़ी अल्ट्रा स्क्रीन पर 12 शो… ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स… सरदार जी 3।”

दिलजीत का कंट्रोवर्सी पर जवाब
भारत में उठे विवाद पर भी दिलजीत दोसांझ ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, “जब ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग और कास्टिंग की गई थी, तब हालात सामान्य थे। कई चीजें हमारे हाथ में नहीं होतीं। मेकर्स ने पहले ही तय किया था कि फिल्म इंडिया में नहीं, बल्कि ओवरसीज में रिलीज होगी।” दिलजीत का यह बयान भले ही विवाद को शांत करने की कोशिश हो, लेकिन सोशल मीडिया पर बहस अभी भी जारी है।