डिजिटल डेस्क- अक्सर पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधि में टकराव के मामले सामने आते रहते हैं। इन टकरावों में जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर अक्सर पुलिस अधिकारियों पर ही कार्रवाई होती है। ऐसा ही एक मामला कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में देखने को मिला। घटना रविवार की बताई जा रही है। रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक मैच का आयोजन हो रहा था, जिसमें शिरकत करने भाजपा के विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसीपी कैंट ने विधायक के सुरक्षाकर्मियों को हथियार स्टेडियम में ले जाने से रोक दिया। सुरक्षाकर्मियों को रोके जाने से विधायक जी नाराज हो गये और एसीपी कैंट से बहस करने लगे। महिला अधिकारी और विधायक के साथ हो रही बहस को देखकर एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा आ गई और उन्होंने एसीपी कैंट को चुप कराते हुए कहा कि इन्हें मुझे डील करने दो, मैं पहले भी इन्हें डील कर चुकी हूँ। इतना सुनते ही विधायक अरूण पाठक भड़क गए और एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा से उलझ गये। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वायरल वीडियो में एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा को एसीपी कैंट से यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं। ये सुनते ही एमएलसी अरुण पाठक बिफर पड़े। उन्होंने कहा- पहले आप बताइए कि आपने क्या डील किया। आप कैसे ऐसे बोल सकती हैं. लूज टॉक मत कीजिए। ये बताइए, मुझे आपने कब डील किया.. इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी एमएलसी अरुण पाठक को समझाते हुए नजर आए। इसके बाद वीडियो में एक पुलिस अधिकारी ये भी कहते हुए सुनाई दिये कि एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा से डील वाली बात गलती से निकल गई। इस पर एमएलसी पाठक ने कहा कि ऐसे कैसे डील की बात निकल सकती है?
सेना इलेवन व सांसद इलेवन के बीच था मैच
ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सांसद रमेश अवस्थी ने एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इसमें सेना इलेवन व सांसद इलेवन की टीमों को मैदान में उतारा गया था। मैच के कार्यक्रम में एमएलसी अरुण पाठक भी आमंत्रित थे। इसमें कई बड़े कलाकार शामिल हुए थे। हालांकि अरुण पाठक और महिला पुलिस ऑफिसर अंजलि की बहस ने कार्यक्रम का रूप ही बदल दिया। वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।