KNEWS DESK – बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री इन दिनों शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन के शोक में डूबी हुई है। 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्ट्रेस का निधन हो गया और 28 जून को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया। इस मौके पर न सिर्फ उनके करीबी और रिश्तेदार पहुंचे, बल्कि कई सेलेब्स भी उन्हें अंतिम विदाई देने आए।
लेकिन इस दुखद मौके पर कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा की गई असंवेदनशील कवरेज ने बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को आहत कर दिया है। वरुण ने खुलकर मीडिया के रवैये पर नाराजगी जताते हुए एक इमोशनल लेकिन सख्त मैसेज शेयर किया है।
वरुण धवन बोले – “दुख को तमाशा मत बनाइए”
वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीडिया की आलोचना करते हुए लिखा, “फिर से एक और निधन को मीडिया ने असंवेदनशील तरीके से कवर किया है। मुझे समझ नहीं आता कि आप लोगों को किसी के दुख को क्यों कवर करना है। हर कोई इससे इतना अनकंफर्टेबल दिख रहा है, इससे किसी को क्या फायदा हो रहा है?” वरुण ने मीडिया से अपील की कि कोई भी नहीं चाहता कि उसकी अंतिम यात्रा या दुख के पल कैमरे के सामने तमाशा बनें।

मलाइका अरोड़ा ने भी किया समर्थन
वरुण के इस पोस्ट को कई सेलेब्स ने समर्थन दिया है। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी वरुण की पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, “ये कहने की सख्त जरूरत थी।” यह साफ है कि फिल्म इंडस्ट्री अब मीडिया के इस रवैये से परेशान होती जा रही है, जहां संवेदनशीलता को नजरअंदाज कर, हर पल को सनसनीखेज तरीके से परोसा जाता है।
पारस छाबड़ा ने भी दी थी कड़ी प्रतिक्रिया
वरुण धवन से पहले, शेफाली के खास दोस्त और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा भी मीडिया पर भड़क चुके हैं। पारस ने कहा था कि,“एक शख्स अपनी जिंदगी के सबसे दुखद वक्त से गुजर रहा है और मीडिया कैमरे लेकर उसके चेहरे पर फोकस कर रही है। ये इंसानियत नहीं है। एक लाइन होनी चाहिए, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए।”