KNEWS DESK- पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना पर ओडिशा सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत और पचास से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस पर सीधे तौर पर जिम्मेदारी तय करते हुए पुरी के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) का तत्काल तबादला कर दिया है। साथ ही दो अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस. स्वैन और पुलिस अधीक्षक कुणाल पटेल का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। इनके स्थान पर नए अफसरों की नियुक्ति की गई है, जिनकी घोषणा देर शाम तक की जाएगी।
इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन में लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन अधिकारियों के नाम और पद फिलहाल गोपनीय रखे गए हैं क्योंकि मामले की जांच अभी जारी है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पहले ही घटना को “बेहद गंभीर” बताते हुए माफी मांगी थी और कहा था कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित करने के निर्देश दिए हैं, जो 7 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
यह हादसा रविवार तड़के करीब चार बजे हुआ, जब रथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री गुंडिचा मंदिर के पास मौजूद थे। इस बीच अनुष्ठान सामग्री ले जा रहे दो ट्रक भीड़ में घुस आए, जिससे भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी के बीच तीन लोगों की जान चली गई और पचास से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना के बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने इसे प्रशासनिक विफलता करार देते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की थी। बीजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए थे।
भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा बहुदा यात्रा आगामी 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार ने इस आयोजन के लिए सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। गृह विभाग ने हर स्तर पर निगरानी और निर्देश के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें- ‘एक महिला जिसने दूसरी महिला की शादी तोड़ दी’, महुआ मोइत्रा पर बरसे TMC सांसद कल्याण बनर्जी