पारस छाबड़ा ने पहले ही कर दी थी शेफाली जरीवाला की मौत की भविष्यवाणी! वायरल हो रहा है चौंकाने वाला वीडियो

KNEWS DESK – अभिनेत्री शेफाली जरीवाला, जो साल 2002 में आए सुपरहिट गाने ‘कांटा लगा’ से रातोंरात स्टार बनी थीं, अब हमारे बीच नहीं रहीं। शुक्रवार देर रात, 27 जून को 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। उनकी असामयिक मौत ने परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है।

लेकिन अब इसी बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सभी को सोच में डाल दिया है। यह वीडियो किसी और का नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त और टीवी एक्टर पारस छाबड़ा का है, जिसमें वह शेफाली की कुंडली देखकर अचानक मौत की आशंका जताते नजर आ रहे हैं।

क्या पारस छाबड़ा ने भविष्यवाणी की थी?

कुछ महीने पहले शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट शो में शामिल हुई थीं। उस बातचीत के दौरान पारस ने अचानक शेफाली की कुंडली के आधार पर कुछ ऐसी बातें कहीं, जो अब हकीकत बनती नजर आ रही हैं।

पारस ने कहा था, “आपके आठवें घर में चंद्र, बुद्ध और केतु बैठे हैं। चंद्र और केतु का संयोजन अच्छा नहीं होता। आठवां घर अचानक मृत्यु, हानि, रहस्य और गहरे परिवर्तन से जुड़ा होता है। इसमें बैठा बुद्ध न्यूरो से जुड़ी परेशानियां देता है।” उन्होंने आगे यह भी कहा था कि “इस योग के कारण अचानक कोई घटना घट सकती है। इससे मानसिक असंतुलन या गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। आपको सतर्क रहना चाहिए।”

शेफाली के निधन के बाद यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। फैंस और यूज़र्स इस बात को लेकर हैरान हैं कि पारस ने यह कैसे कहा और इतनी सटीक बात कैसे निकल गई। कुछ लोग इसे संयोग मान रहे हैं, तो कुछ इसे भविष्यवाणी की शक्ति बता रहे हैं।

‘बिग बॉस 13’ से जुड़ी थी पारस और शेफाली की दोस्ती

पारस छाबड़ा और शेफाली जरीवाला की दोस्ती की शुरुआत ‘बिग बॉस 13’ के घर से हुई थी। इस सीजन में दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी और शो के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती बनी रही। पारस ने शेफाली की मौत पर भी एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “अगला साल अब कभी नहीं आएगा।”