शेफाली जरीवाला के निधन पर टूटे ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट्स, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा ने शेयर किये भावुक पोस्ट

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर तब दौड़ गई जब ‘कांटा लगा’ गर्ल और ‘बिग बॉस 13’ की चर्चित कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सामने आई। मात्र 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका अचानक यूं इस दुनिया को अलविदा कह जाना सभी के लिए बड़ा झटका है। उनके अंतिम संस्कार में ‘बिग बॉस 13’ के कई करीबी दोस्त पहुंचे और अपनी आंखों में आंसू लिए उन्हें अंतिम विदाई दी।

माहिरा शर्मा का टूटता दिल

माहिरा शर्मा, जो ‘बिग बॉस 13’ में शेफाली की को-कंटेस्टेंट रही थीं, इस खबर से बेहद आहत नजर आईं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली को गले लगाते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा की और साथ में एक दिल टूटने वाला इमोजी भी लगाया। इसके बाद माहिरा ने एक क्रिप्टिक नोट लिखा, “क्या पता कब, कहां, क्या आखिरी बार हो?” इस लाइन ने फैंस के दिलों को छू लिया। ऐसा लग रहा है जैसे शेफाली के निधन ने माहिरा को जिंदगी की नजाकत और अनिश्चितता का गहरा एहसास करा दिया है।

Mahira Sharma

पारस छाबड़ा की भावनात्मक श्रद्धांजलि

वहीं, पारस छाबड़ा ने शेफाली के साथ बिताए एक खास पल का वीडियो शेयर किया। ये वीडियो शेफाली के घर गणपति पूजा का था, जिसमें शेफाली पारस से कहती हैं, “जो मांगना है भगवान से मांग लो, अगर अगले साल दोबारा आए तो समझ जाऊंगी तुम्हारी मुराद पूरी हो गई है।” इस वीडियो को शेयर करते हुए पारस ने लिखा,“अगला साल अब कभी नहीं आएगा।” इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर फैंस और उनके दोस्तों को भावुक कर दिया। ये साफ दिख रहा है कि शेफाली के जाने से पारस का दिल पूरी तरह टूट चुका है।

अंतिम यात्रा में पहुंचे ‘बिग बॉस 13’ के सितारे

माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, शहनाज गिल, और रश्मि देसाई समेत कई ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट्स शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। हर कोई नम आंखों और भारी दिल से उन्हें अंतिम विदाई देने आया। इन सभी की हालत देखकर सोशल मीडिया पर भी फैंस भावुक हो उठे हैं।

शेफाली के अचानक चले जाने से न सिर्फ उनके दोस्त, बल्कि उनके फैंस भी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी याद में #ShefaliJariwala ट्रेंड कर रहा है। फैंस उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।