इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया, कुलदीप यादव की वापसी की बढ़ी संभावनाएं

KNEWS DESK-  टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन पहले टेस्ट में मिली हार के बाद प्लेइंग XI में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। खासतौर पर स्पिन विभाग में बदलाव लगभग तय माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक नाइट दोनों ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की सिफारिश की है, जिससे उनकी वापसी की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट में कहा, “कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में शामिल करना आसान और सही फैसला होगा। वह एक विकेट लेने वाला गेंदबाज है। अगर वह पहले टेस्ट में होता, तो शायद नतीजा कुछ और होता।”

इसी विचार को समर्थन देते हुए इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक नाइट ने भी कहा कि अगर एजबेस्टन की पिच में थोड़ी भी टर्न मिलेगी, तो कुलदीप बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “कुलदीप यादव जब अपनी लय में होते हैं, तो अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं।”

पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज 20 विकेट लेने में नाकाम रहे थे। कोच गौतम गंभीर को मिली इस सलाह के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में स्पिन अटैक को नया रूप दिया जाएगा। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है, खासकर जब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर भी संशय बना हुआ है। कुलदीप यादव ने अब तक भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 56 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 6 टेस्ट में 21 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड में अब तक केवल एक टेस्ट (2018) खेला है, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। लेकिन तब से उन्होंने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हो सकती है-

  • शुभमन गिल (कप्तान)

  • यशस्वी जायसवाल

  • साई सुदर्शन

  • केएल राहुल

  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

  • रवींद्र जडेजा

  • करुण नायर

  • कुलदीप यादव

  • मोहम्मद सिराज

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • अर्शदीप सिंह

दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई 2025 से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी ताकि पांच मैचों की सीरीज़ में बराबरी की जा सके।

ये भी पढ़ें-  औरंगाबाद में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस कर रही गहन जांच