औरंगाबाद में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस कर रही गहन जांच

KNEWS DESK-  बिहार के औरंगाबाद जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बंदेया थाना क्षेत्र के अमौना गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिक्कू नामक युवक के रूप में हुई है, जिसका शव 21 जून को गांव में मिला था।

शव मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शव पर बाहरी चोटों के निशान मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

जांच के दौरान पुलिस का शक मृतक की पत्नी पर गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब गहन पूछताछ की, तो वह टूट गई और पूरे हत्याकांड की सच्चाई बयां कर दी। महिला ने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को 25 जून को गिरफ्तार किया गया और फिलहाल वह पुलिस कस्टडी में है।

पुलिस अब इस हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी — महिला के प्रेमी — की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि हत्या को किस तरीके से अंजाम दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा और दूसरा आरोपी भी गिरफ्त में होगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से रिश्तों में तनाव चल रहा था। गांव के ही एक युवक से महिला के प्रेम संबंध थे, जो इस हत्या की मुख्य वजह बने। ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के झगड़े अब आम बात हो चुकी थी और मामला घरेलू विवाद से आगे बढ़कर अपराध की ओर मुड़ गया।

ये भी पढ़ें-  RCB के गेंदबाज यश दयाल पर यूपी की महिला ने लगाए गंभीर आरोप, CM हेल्पलाइन पर की शिकायत