KNEWS DESK- कानपुर में जगन्नाथ यात्रा के दूसरे दिन भी बवाल हो गया दो गुट आपस भिड़ गए। और जमकर मारपीट हुई लगभग रात 10:30 बजे नयागंज चौराहे के पाश रथ पहुंचा। इसी दौरान जगन्नाथ यात्रा मंडल के दो गुटों के युवको में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया बवाल इतना बढ़ गया की चम्मच कटोरी एक दूसरे के ऊपर फेके जाने लगे कुछ लोग तो बेल्ट चलाने लगे कुछ लोगों के तो सर फट गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
वही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी घटनास्थल मौके पर पहुंचे उन्होंने माइक से अलॉटमेंट करते हुए सभी को संत कराया फिर कुछ देर बाद विधायक की बात मानकर यात्रा आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो गए। पीड़ित अक्षांश ओपर का कहना है कि श्री दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के सुनील गुप्ता और मनोज गुप्ता रथ यात्रा में नशेबाजी करने आए थे। महिलाओं से अपशब्द बोले और महिलाओं से बदतमीजी करी और हमारे लोगों से मारपीट भी करी। वही पुलिस ने मेडिकल कराकर पीड़ित पक्ष से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।