‘दिलजीत दोसांझ बेचारा क्या करे’…‘सरदार जी 3’ विवाद पर बोले जावेद अख्तर

KNEWS DESK –  लोकप्रिय पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर बड़े विवाद में फंसे हुए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी पर बवाल मचा हुआ है, और कुछ संगठन दिलजीत को बैन करने की मांग कर रहे हैं। अब इस पूरे विवाद पर जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

“फिल्म की शूटिंग पहले हो चुकी थी” – जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने हाल ही में एक  बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “बेचारा अब क्या करे, फिल्म की शूटिंग तो पहले ही हो गई थी। वो नहीं जानता था कि ऐसा होगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह के विवादों का सीधा असर भारतीय निर्माताओं और निवेशकों पर पड़ता है, जबकि पाकिस्तानी पक्ष को कोई नुकसान नहीं होता।“इस सबमें पाकिस्तानी लोगों का पैसा नहीं डूबेगा, लेकिन भारतीयों का डूबेगा। क्या ही फायदा है इसका?”

सेंसर बोर्ड और सरकार से सहानुभूति की अपील

जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में सरकार और सेंसर बोर्ड को थोड़ी संवेदनशीलता और सहानुभूति दिखानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि“अगर उसको (दिलजीत) पहले से इस बारे में जानकारी होती, तो क्या वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फिल्म में लेता?” उन्होंने आगे कहा कि सरकार को इस बात पर एक बार की छूट देनी चाहिए और फिल्म को रिलीज होने देना चाहिए, लेकिन आगे ऐसी स्थिति को टालने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश देने चाहिए।

भारत में नहीं, विदेशों में रिलीज हुई फिल्म

गौरतलब है कि ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज नहीं किया गया है। फिल्म को 27 जून को विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। भारत में लगातार उठते विरोध और विवाद के चलते निर्माताओं ने इसे इंडियन थियेटर्स में रिलीज ना करने का फैसला लिया। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म विदेशों में कैसा प्रदर्शन करती है और इसका कलेक्शन क्या संकेत देता है — क्या विरोध के बावजूद फिल्म दर्शकों के दिल तक पहुंच पाएगी?