KNEWS DESK- बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है। मृतक राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि इस मामले के प्रमुख आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ड्रग्स के आदी हैं। उन्होंने इसे ही हत्या की साजिश के पीछे की एक बड़ी वजह बताया है।
विपिन रघुवंशी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि, “राज और सोनम दोनों लंबे समय से नशे की लत में डूबे थे। यही उनकी आपराधिक गतिविधियों की जड़ है। दोनों व्यक्तिगत रूप से भी बेहद नजदीक थे और नशे में भी साथी बन चुके थे।”
राजा के भाई विपिन ने यह भी बताया कि केस में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत अपने पहले दिए गए बयानों से पलट चुके हैं। “हमें पूरा शक है कि सोनम और राज भी जल्द ही अपने बयान बदल देंगे। इसलिए हमने शुरुआत से ही नार्को टेस्ट की मांग की है।” विपिन का कहना है कि अगर नार्को टेस्ट कराया जाए, तो आरोपी सच बोलने के लिए मजबूर होंगे और सच्चाई सामने आ सकेगी।
विपिन ने पुलिस से सख्त पूछताछ की मांग करते हुए कहा, “पुलिस को थर्ड डिग्री टैक्टिक्स अपनानी चाहिए, ताकि हत्याकांड की साजिश का असली चेहरा बेनकाब हो। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, एक सोची-समझी प्लानिंग है, जिसमें कई लोग शामिल हैं।”
इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें शामिल हैं:
-
सोनम रघुवंशी (मुख्य आरोपी)
-
राज कुशवाहा
-
विशाल चौहान
-
आकाश राजपूत
-
आनंद कुर्मी
-
साथ ही, एक फ्लैट मालिक, चौकीदार और ब्रोकर भी इस साजिश में पुलिस की जांच के घेरे में हैं।
राजा रघुवंशी का परिवार इस मामले को लेकर बेहद आक्रोशित है और लगातार गहन व निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है। विपिन रघुवंशी ने दोहराया, “हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे, जब तक राजा को पूरा न्याय नहीं मिल जाता। अगर पुलिस या प्रशासन ढील बरतेगा तो हम कानूनी और जन आंदोलन का सहारा लेने को मजबूर होंगे।”
राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी ने इंदौर समेत पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। मामले में साजिश, विश्वासघात और नशे की दुनिया का काला सच सामने आ रहा है। अब सवाल उठता है – क्या नार्को टेस्ट से मिलेगा हत्या की साजिश का पूरा सच? क्या पुलिस पूरे नेटवर्क को बेनकाब कर पाएगी? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों की जांच से मिलेंगे, लेकिन फिलहाल मामला और भी पेचीदा होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें- इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनीं मां, शेयर की बेटे की पहली झलक और नाम