साहब… मेरा घर गिर जाएगा, मैं दब जाऊंगी, मेरे साथ में न्याय करिए….. पीड़ित महिला लगा रही है गुहार

डिजिटल डेस्क- चंदौली जनपद की एक महिला अपने घर के बंटवारे को लेकर परेशान है,उसका घर जर्जर हो चुका है और उसी में रहती है पाटीदारों द्वारा उसका हिस्सा नहीं दिया जा रहा है, जिससे वह दूसरा घर नहीं बनवा सकती। उसके लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रही है। जनपद के धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर कस्बा की निवासी विधवा महिला सीमा सोनी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।वह शुक्रवात को सीओ सकलडीहा रघुराज से मिल कर मदद के लिए गुहार लगाई।

पति और पुत्र की हो चुकी है मौत

पीड़िता का आरोप है कि उसके पटीदार जबरदस्ती पुश्तैनी मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। महिला का कहना है कि वह मकान में 1/5 हिस्सेदार है, लेकिन विपक्षी सुदाम सेठ जबरदस्ती पूरे मकान पर कब्जा करना चाहता है। पीड़ित महिला सीमा सोनी का पति और जवान पुत्र की पहले ही मौत हो चुकी हैं, जिससे वह गहरे सदमे में हैं।महिला होने के कारण अब उनके ऊपर मानसिक और सामाजिक दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि विपक्षी दबंगई दिखाते हुए मामले को रफा-दफा कराने का प्रयास कर रहा है। कई बार स्थानीय पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। थक-हार कर अब महिला बीमार अवस्था में सीओ कार्यालय पहुंची और न्याय की मांग कर रही है।

पुलिस ने कही जांच की बात

सीमा सोनी ने बताया कि उसने बार-बार अपनी बात थाना और चौकी पर रखी, लेकिन अब तक उसे कोई राहत नहीं मिली है। मामला गंभीर होते हुए भी यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़िता सदमे में है। हालांकि सीओ सकलडीहा रघुराज ने पीड़ित महिला को आश्वासन दिया कि विपक्षी को बुलाकर मामले की जांच करवाते हुए आप के हिस्से को दिलवाया जाएगा।