डिजिटल डेस्क- इन दिनों ऐतिहासिक इमारतों, विमानों, प्रतिष्ठानों को धमकी देने का सिलसिला जोरों पर है। जहां कुछ दिनों पूर्व आगरा के ताजमहल और लखनऊ के एक विभाग के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, वहीं नई दिल्ली स्थित एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक एक विमान के टॉयलेट में टिश्यू पेपर में धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में लिखा था कि फ्लाइट नंबर AI-2948 में बम है। जैसे ही ये पत्र विमान में मौजूद क्रू मेंबर के हाथ लगा और उसने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, तो दिल्ली एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे एयरपोर्ट और विमानों की चेकिंग की गई, पर उन्हें किसी भी प्रकार का कोई बम नहीं मिला, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली।
फ्लाइट की ली गई चप्पे-चप्पे की तलाशी
एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की बात पता चलने पर एयर पोर्ट के अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फान में जांच शुरू की गई। फ्लाइट के चप्पे-चप्पे पर बम को तलाशा गया। किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों के जान पर जान आई।
कई घंटे चली जांच, फिर ली गई राहत की सांस
कई घंटे की जांच और सतर्कता के बाद जब किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली तो अधिकारियों ने इसे फर्जी धमकी करार दिया। इसके बाद यात्रियों को राहत की सांस मिली और उड़ान को पुनः निर्धारित किया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है कि धमकी भरा पत्र आखिर किसने और कैसे भेजा।
पूर्व में हुई थी एअर इंडिया की फ्लाइट के साथ बड़ी घटना
आपको बता दें कि यह धमकी ऐसे समय में आई है जब एयर इंडिया हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में हुए एक दर्दनाक विमान हादसे से उबर भी नहीं पाई है। अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट (AI-171) एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भयानक हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के कई लोग भी इस दुर्घटना का शिकार हुए थे। इस हादसे में विमान में सवार केवल एक यात्री की जान बची थी जिसने इस भयावह मंज़र को करीब से देखा था।