सीएम योगी की दरबार में पहुंची मासूम वाची, नहीं मिला था एडमिशन, अब पढ़ेगी मुरादाबाद के सबसे महंगे स्कूल में, वो भी मुफ्त!

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की शिकायतें सुनने और उनका समाधान करने के लिए अक्सर जनता दरबार लगाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में लखनऊ में देखने को मिला, जब एक छोटी बच्ची वाची अपनी पढ़ाई की समस्या लेकर मुख्यमंत्री के सामने पहुंची। उसका सपना था कि वह मुरादाबाद के एक बड़े स्कूल में पढ़े, लेकिन नाम लिस्ट में होने के बावजूद उसे एडमिशन नहीं मिल पाया।

मुख्यमंत्री ने न सिर्फ उसकी बात ध्यान से सुनी, बल्कि तुरंत स्कूल में फ्री एडमिशन का आदेश भी दे दिया। अब वाची मुरादाबाद के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे स्कूलों में शुमार सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में पढ़ाई करेगी – और वो भी पूरी तरह मुफ्त, अगले 8 साल तक।

मीडिया से बात करते हुए वाची ने खुशी जताते हुए कहा, “मैंने उनसे स्कूल में दाखिले के लिए कहा था। आज मेरा दाखिला हो गया। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं।” मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आरटीई (Right to Education) एक्ट के तहत वाची का चयन हुआ, जिससे अब उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, मुरादाबाद के सबसे प्रतिष्ठित और हाई-फीस वाले स्कूलों में गिना जाता है। यहां की आधुनिक सुविधाएं, इंटरनेशनल करिकुलम और इन्फ्रास्ट्रक्चर इसे आम स्कूलों से अलग बनाते हैं।

✦ फीस स्ट्रक्चर:

  • नर्सरी से केजी तक की सालाना फीस: ₹2 से ₹2.5 लाख तक

  • कक्षा 1 और ऊपर की क्लासेस में यह फीस और भी अधिक हो सकती है

  • अन्य चार्जेस जैसे एडमिशन फीस, डेवलपमेंट फीस, यूनिफॉर्म, ट्रांसपोर्ट आदि अलग से होते हैं

✦ एडमिशन प्रोसेस:

  1. एडमिशन फॉर्म भरना होता है (नवंबर से फरवरी के बीच)

  2. दस्तावेज़:

    • जन्म प्रमाण पत्र

    • पासपोर्ट साइज फोटो

    • पिछली कक्षा की मार्कशीट (अगर लागू हो)

  3. नर्सरी और केजी में चयन इंटरएक्टिव सेशन के आधार पर

  4. कक्षा 1 और ऊपर के लिए एक मूल्यांकन परीक्षा होती है

  5. चयन के बाद तय समय पर फीस जमा करनी होती है (ऑनलाइन या ऑफलाइन)

वाची का मामला दिखाता है कि यदि सही समय पर आवाज़ उठाई जाए और सरकार संवेदनशील हो, तो सपने सच हो सकते हैं। वाची जैसी बच्चियों को आरटीई जैसे कानूनों का लाभ दिलाकर सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा का अवसर देने की दिशा में अहम कदम उठा रही है।

ये भी पढ़ें-  ‘अंतरिक्ष से नमस्कार’, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश आया सामने, बोले- यह सिर्फ मेरी नहीं, पूरे भारत की कामयाबी है