‘ये मुश्किल साल रहा…’ संजय कपूर के निधन के बाद आया करीना कपूर का पहला पोस्ट

KNEWS DESK –  कपूर फैमिली इन दिनों गहरे सदमे से गुजर रही है। करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था। इसके बाद 22 जून को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट आयोजित की गई, जिसमें करिश्मा कपूर, उनके बच्चे, करीना कपूर और सैफ अली खान सहित पूरा परिवार शामिल हुआ। यह वक्त कपूर बहनों के लिए बेहद भावनात्मक रहा।

इस मुश्किल समय में करिश्मा का जन्मदिन भी आ गया, जो इस बार बेहद मायूस और शांतिपूर्ण रहा। लेकिन छोटी बहन करीना कपूर ने अपनी बहन को इस कठिन घड़ी में हिम्मत देने के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट साझा किया है।

करीना का भावुक पोस्ट – ‘सबसे कठिन बहनें टिकती हैं’

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें करिश्मा कपूर और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत तस्वीर के साथ करीना ने एक दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा, “ये तुम दोनों की मेरी सबसे फेवरेट फोटो है। दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग और बेस्ट लड़की के लिए… ये हमारे लिए एक मुश्किल साल रहा है… लेकिन तुम्हें पता है क्या… वो कहते हैं ना बुरा समय ज्यादा देर नहीं टिकता… सबसे कठिन बहनें टिकती हैं।”

करीना ने करिश्मा के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए आगे लिखा,”मेरी बहन, मेरी मां, मेरी बेस्ट फ्रेंड के लिए… हैप्पी बर्थडे मेरी लोलो।” इस पोस्ट से यह साफ झलकता है कि करीना और करिश्मा सिर्फ बहनें नहीं, बल्कि एक-दूसरे की ताकत और सबसे बड़ा सहारा हैं।

फैंस और सेलेब्स ने दी भावनात्मक प्रतिक्रिया

करीना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने करिश्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए करीना की भावनाओं को सराहा। कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, “आप दोनों बहनों की बॉन्डिंग इंस्पिरेशन है।” एक अन्य फैन ने लिखा, “सच्चा प्यार ऐसा ही होता है, जब शब्दों से भी राहत मिलती है।”

करिश्मा के लिए मुश्किल रहा यह जन्मदिन

संजय कपूर के निधन के कारण करिश्मा कपूर अपने जन्मदिन पर पूरी तरह शांत और दुखी नजर आईं। उनकी इस भावनात्मक स्थिति को समझते हुए करीना कपूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बहन को मजबूत रहने का संदेश दिया है।