KNEWS DESK – क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और पॉपुलर आरजे महवश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। इस वीडियो के सामने आते ही महवश को ट्रोल किया जाने लगा। लेकिन अब महवश ने इस पूरे वाकये पर बेबाकी से रिएक्ट किया है और ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया है।
क्या था पूरा मामला?
24 जून को महवश का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जिसमें उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी थी जिस पर टैग अटैच था। टैग हटाए बिना ही वह पब्लिक अपीयरेंस में पहुंच गईं। जैसे ही यह बात लोगों की नजर में आई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और कई यूजर्स ने इसे ‘ऊप्स मोमेंट’ कहकर कमेंट करने शुरू कर दिए।
महवश का जवाब – ‘कसम से भाड़े की नहीं है’
अब इस घटना पर आरजे महवश ने खुद एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उस येलो ड्रेस को डस्टबिन में फेंकती नजर आ रही हैं। वीडियो में पहले वह गुस्से में ड्रेस से टैग उखाड़ती हैं और फिर उसे कचरे में डाल देती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कसम से भाड़े की नहीं है। और हां, फिर जिंदगी में पीछे मुड़कर देखना।”
उन्होंने यह भी पूछा – “ऐसा हादसा किस-किस के साथ हो चुका है?” इस सवाल के साथ उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में बताया कि हर किसी के साथ ऐसा मोमेंट आ सकता है, इसे जरूरत से ज्यादा सीरियस न लिया जाए।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं
महवश के इस वीडियो पर फैंस और ट्रोल्स दोनों ने खूब प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “चहल भाई आते ही होंगे लाइक करने।” दूसरे ने लिखा – “आज तो मैंने चहल भाई से पहले लाइक कर दिया।” वहीं, एक यूजर ने मजाक में लिखा, “कम से कम डस्टबिन में तो मत फेंकती।” कुछ ने हंसते हुए लिखा, “अब सबको पता चल गया कि ड्रेस नई थी।”
जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने महवश की स्पोर्टिंग ऐटिट्यूड की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “सही जवाब दिया है आपने, इसीलिए तो फैन हैं।”
चहल और महवश की नजदीकियों पर चर्चा जारी
गौरतलब है कि यूजी चहल और महवश के रिश्ते को लेकर काफी समय से अटकलें लगती रही हैं, हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की मौजूदगी और एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट्स अक्सर चर्चा में रहते हैं।