पहला टेस्ट हारा भारत, कप्तान शुभमन गिल ने टीम को लेकर कहा, बोले, “मौके थे, चूके हम”

KNEWS DESK-  इंग्लैंड दौरे की शुरुआत भारत के लिए निराशाजनक रही है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हालांकि इस हार के बावजूद कप्तान शुभमन गिल ने टीम के प्रदर्शन को सराहा और कहा कि “हमने अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन कुछ मौकों पर चूक गए।”

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, “यह शानदार टेस्ट मैच था। हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने कुछ अहम कैच छोड़े और निचले क्रम से रन नहीं बन सके। इसके बावजूद टीम पर गर्व है – कुल मिलाकर यह एक अच्छा प्रयास था।” गिल ने यह भी माना कि भारत पहली पारी में 430+ स्कोर तक पहुंचने की योजना बना रहा था, लेकिन निचले क्रम के फ्लॉप प्रदर्शन ने टीम को 471 पर रोक दिया।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो इस मैच में शामिल नहीं थे, को लेकर गिल ने कहा, “दो जुलाई से शुरू होने वाले बर्मिंघम टेस्ट के लिए अभी वक्त है। बुमराह को लेकर अंतिम फैसला मैच से पहले लिया जाएगा।”

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 471 रन बनाए। इंग्लैंड ने शानदार जवाब देते हुए 465 रन बनाए, जिसमें मिडल ऑर्डर का बड़ा योगदान रहा। दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 364 रन बना सकी, जिससे इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया, और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की दूसरी पारी में दो अहम कैच छूटे, जिनका फायदा विपक्षी बल्लेबाजों ने बखूबी उठाया। दोनों पारियों में भारत का टेल-एंड कोई खास योगदान नहीं दे पाया। बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आई, खासकर जब इंग्लैंड की टीम दबाव में थी।

अब भारतीय टीम की नजरें 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर हैं। कप्तान गिल और कोचिंग स्टाफ को टीम में बोलिंग अटैक को मजबूत करने, कैचिंग में सुधार, और निचले क्रम से योगदान पर फोकस करना होगा।

ये भी पढ़ें-  मां के निधन से टूटीं ‘बिग बॉस’ फेम सना खान, वीडियो देख भावुक हुए फैंस