मां के निधन से टूटीं ‘बिग बॉस’ फेम सना खान, वीडियो देख भावुक हुए फैंस

KNEWS DESK –  ‘बिग बॉस’ फेम और एक्ट्रेस सना खान के लिए 24 जून का दिन कभी ना भूलने वाला साबित हुआ, जब उन्होंने अपनी मां सईदा बेगम को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। सना की मां का मंगलवार को निधन हो गया, जिससे उनका पूरा परिवार शोक में डूब गया है। सना अपनी मां के बेहद करीब थीं और उनके निधन से पूरी तरह टूट चुकी हैं।

जनाजे के वक्त खुद को नहीं संभाल पाईं सना खान

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में सना खान का दर्द साफ नजर आ रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब उनकी मां का जनाजा घर से निकलता है, तो सना खुद को संभाल नहीं पातीं। महिलाओं के बीच बुर्का पहने खड़ी सना अपनी मां को अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोती दिखती हैं। उनकी हालत देखकर वहां मौजूद अन्य महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश करती हैं, लेकिन सना के गम के आगे सब बेबस नजर आते हैं।

वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है जब सना को साइड में बिठाया जाता है ताकि वह थोड़ी देर आराम कर सकें। बाद में वह बिल्डिंग की ओर अकेले जाती हुई दिखती हैं, बेहद मायूस और टूटी हुईं। यह दृश्य हर किसी की आंखें नम कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को देखकर सना के लिए संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

महजबीन पहुंचीं सना का दर्द बांटने

सना के मुश्किल वक्त में उनके करीबियों ने भी उनका साथ नहीं छोड़ा। मुनव्वर फारूकी की पत्नी महजबीन को भी सना से मिलने उनके घर जाते हुए देखा गया। वह सना के गम को बांटने और उन्हें सहारा देने पहुंचीं। सना के पति अनस सईद भी इस दुख की घड़ी में अपने कर्तव्य निभाते दिखे और सास के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारियां निभाईं।

फैंस ने जताया दुख, कहा- ‘हिम्मत रखो सना’

सना खान की मां के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस बेहद दुखी हैं। लोग उन्हें हिम्मत रखने की दुआ दे रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं, “मां का जाना कभी भरा नहीं जा सकता, अल्लाह आपको सब्र दे।”