‘देश सबसे पहले आता है’…हानिया आमिर संग काम करने को लेकर मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना

KNEWS DESK –  पंजाबी सिंगर और परफॉर्मर मीका सिंह ने एक बार फिर बेबाकी से अपनी राय रखी है। इस बार उनका निशाना बने हैं दिलजीत दोसांझ, जिनकी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट किया गया है। मीका ने इस फैसले को “गैर-जिम्मेदाराना” करार देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपना गुस्सा जाहिर किया।

मीका सिंह बोले – ‘देश पहले आता है’

मीका सिंह ने लिखा, “देश सबसे पहले आता है। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अभी सामान्य नहीं हैं। ऐसे में किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ जुड़ना सही नहीं है। इससे हमारे देश की गरिमा प्रभावित हो सकती है।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज़ नहीं होने दिया गया था, लेकिन कुछ लोग अब भी इससे सबक नहीं ले रहे।

मीका यहीं नहीं रुके। उन्होंने दिलजीत दोसांझ को ‘फर्जी गायक’ तक कह डाला और आरोप लगाया कि उन्होंने भारत में 10 शो करने के बाद अचानक गायब होकर अपने फैंस को धोखा दिया। मीका के इस बयान से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।

‘सरदार जी 3’ को लेकर बढ़ा विवाद

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ 27 जून को केवल विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और इसका निर्माण वाइट हिल स्टूडियो व स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस ने मिलकर किया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लीड रोल में लेने पर विवाद गहराता जा रहा है।

फिल्म वर्कर्स यूनियन ने की ‘बॉर्डर 2’ से हटाने की मांग

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फिल्म वर्कर्स फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। इन संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि दिलजीत दोसांझ को जेपी दत्ता की अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से हटा दिया जाए। संगठनों का कहना है कि जब तक भारत-पाक रिश्ते सामान्य नहीं हो जाते, तब तक सीमा पार के किसी भी कलाकार को भारत में काम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।