डिजिटल डेस्क- बीते दिनों अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना में 241 विमान सवार व मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई थी। इस दुर्घटना के बाद हवाई यात्रा की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए थे। एविएशन मंत्रालय ने इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी ड्रीमलाइनर विमानों की जांच के आदेश दिए थे। वहीं लोगों के मन में दुर्घटना के कारण को पता करने का कौतूहल बना हुआ है। आपको बताते चलें कि दुर्घटना के दूसरे दिन ही विमान में मौजूद ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया गया था। जिसके बाद ये कयास लगने लगे थे कि इस ब्लैक बॉक्स को विदेश में भेजकर चेक किया जाएगा। आज उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने इस संशय से पर्दा उठाते हुए स्थिति को स्पष्ट कर दिया है।
एएआईबी कर रही है ब्लैक बॉक्स की जांच
नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने ब्लैक बॉक्स पर बोलते हुए जानकारी दी है कि इस महीने की शुरुआत में अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स को विदेश नहीं भेजा जाएगा। विमान का ब्लैक बॉक्स भारत में ही है और जिसकी जांच एएआईबी कर रही है।
दुर्घटना के कारण का पता चलना टेक्निकल मामला
उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि ब्लैक बॉक्स से डाटा कब तक मिल पाएगा ये टेक्निकल मामला है। जांच के लिए हाई लेवल पैनल का गठन किया है। सरकार ने घटना के बाद कहा था कि ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने से इसकी गहन जानकारी मिल सकेगी कि हादसे से ठीक पहले क्या हुआ था इसके बारे में पता चल पाएगा।