भाजपा विधायक की गुंडईः ओवरलोड ट्रक को छुड़ाने गए भाजपा विधायक ने SDM को जड़े थप्पड़, सिपाही को भी नहीं छोड़ा

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बांदा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक की खुलेआम गुंडई देखने को मिली। ओवरलोड  ट्रक को सीज करने से गुस्साए भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने समर्थकों के साथ पहुंचकर एसडीएम के साथ अभद्रता करते हुए थप्पड़ जड़ दिए। विधायक के साथ आए समर्थकों ने सिपाही के साथ भी अभद्रता करते हुए हाथापाई की। मामला प्रकाश में आते ही जिले में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गिरवा क्षेत्र की खुरहंड पुलिस चौकी के पास हुई, जब SDM ने अवैध मौरंग से लदे दो ओवरलोड ट्रकों को सीज किया था। इस मामले में विधायक और उनके समर्थकों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का आरोप लगाते हुए 4 नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

विधायक प्रकाश द्विवेदी

फोन नहीं उठाने पर एसडीएम के पास पहुंचा विधायक

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम अमित शुक्ला और सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने खुरहंड स्टेशन के पास दो ओवरलोड ट्रकों को कागजात न मिलने के कारण सीज कर दिया था। इसके बाद विधायक ने एसडीएम को फोन किया, लेकिन जब उनका फोन नहीं उठाया गया तो वह रात करीब साढ़े 11 बजे अपने कुछ समर्थकों के साथ पैगंबरपुर-जरर मार्ग पर पहुंचे। वहां विधायक और एसडीएम के बीच तीखी झड़प हो गई, जिसके दौरान विधायक के समर्थकों ने एसडीएम को थप्पड़ मारे। विधायक के समर्थक बाद में खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचे और वहां तैनात चौकी इंचार्ज से ट्रकों की चाबियां मांगी। चौकी इंचार्ज ने एसडीएम द्वारा सीज किए जाने का हवाला देते हुए चाबियां देने से मना कर दिया, जिस पर विधायक ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की।

क्या बोले एएसपी?

घटना के बाद एएसपी ने बताया कि जांच के दौरान नरैनी एसडीएम ने मौरंग भरे दो ट्रकों को सीज किया था। सीज गाड़ियों की चाबी लेने के लिए खुरहंड चौकी में कुछ लोगों ने अभद्रता की है। एसडीएम के ड्राइवर की तहरीर पर चार नामजद समेत 30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। नरैनी सीओ प्रकरण की जांच कर रहे हैं।