‘हर किसी को अपने लिए भी वक्त चाहिए’…सोनाक्षी सिन्हा ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग का किया समर्थन

KNEWS DESK –  फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग शेड्यूल को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ को छोड़ने की खबरों के बाद 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट को लेकर कलाकारों के बीच बातचीत का दौर शुरू हो गया है। अब इस मुद्दे पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी खुलकर अपनी राय रखी है और दीपिका के स्टैंड को पूरी तरह से जायज बताया है।

“हर किसी को अपने लिए भी वक्त चाहिए”

एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा कि वह पूरी तरह से 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि दीपिका ने वाकई ‘स्पिरिट’ छोड़ी या नहीं, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो यह एक बिल्कुल जायज वजह है। मैंने कई ऐसे एक्टर्स के साथ काम किया है जो सिर्फ 8 घंटे ही शूट करते हैं। तो फिर महिला कलाकारों के लिए अलग नियम क्यों होने चाहिए?” उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री में उनके 15 साल के अनुभव में उन्होंने देखा है कि कुछ लोग कम और कुछ ज्यादा घंटे काम करते हैं, लेकिन हर इंसान को अपने लिए समय निकालने का अधिकार है। “अगर मुझे किसी फिल्म में फिट दिखना है तो मुझे जिम जाने के लिए भी समय चाहिए। लेकिन अगर आप मुझे 12 से 14 घंटे सेट पर रखेंगे, तो ये मुमकिन नहीं होगा।”

दीपिका की शर्तों पर मचा था हंगामा

रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने ‘स्पिरिट’ में काम करने से पहले तीन प्रमुख शर्तें रखी थीं, रोजाना केवल 8 घंटे की शूटिंग, फिल्म के मुनाफे में हिस्सा, तेलुगु डायलॉग्स खुद न बोलना

हालांकि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इन शर्तों को स्वीकार नहीं किया, और दीपिका ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया। बाद में उनकी जगह त्रिप्ति डिमरी को फिल्म में लीड रोल के लिए साइन किया गया।

इंडस्ट्री में बढ़ रही है बदलाव की मांग

दीपिका और सोनाक्षी जैसी अभिनेत्रियों द्वारा उठाई गई यह मांग अब एक बड़े डिस्कशन पॉइंट बनती जा रही है। कई लोग मानते हैं कि बॉलीवुड को अब हॉलीवुड की तरह प्रोफेशनल वर्किंग शेड्यूल अपनाना चाहिए, जहां कलाकारों और क्रू मेंबर्स के लिए सीमित और निश्चित घंटे तय होते हैं। यह सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी ज़रूरी है।

सोनाक्षी की अगली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आएंगी, जिसे उनके भाई कुश एस सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है जिसमें सोनाक्षी के साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी नजर आएंगे। फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।